Monday 27 November 2017

पलवल से गाज़ियाबाद आज सुबह पटरी से उतर गई



एक  बड़ा  हादसा  होते - होते  रहे  गया ! आज  सुबह  पलवल  से  ग़ज़िआबाद  जाने  वाली  EMU     नंबर  64055 आज  ओखला   स्टेशन  पर  पटरी  से  उत्तर  गई .जिक्से  वजह  से  आज  ट्रैन  काफी  लेट  होंगी .किसी  के  हादसे  मैं  घ्याल  होने  की  खबर  नहीं  है !

और तस्वीर देखें


और तस्वीर देखें




वीडियो देखें




Wednesday 15 November 2017

फरीदाबाद 32वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तयारी सुरु !


क्या  है नया आइये जाने - 1. 100 वाटर तथा फायर प्रूफ हट्स

2.इन मॉडर्न हट्स में विदेशी हस्तशिल्पी अपने स्टाल लगाएंगे !

3.सूरजकुंड मेला परिसर में 1010 हट्स हैं। 

इस वर्ष 1 फरवरी से 15 फरवरी तक लगे सूरजकुंड मेले में विदेशियों के 79 स्टाल थे। अब फरवरी, 18 में लगने वाले मेले में 15-20 विदेशी स्टाल बढ़ेंगे। मेला प्राधिकरण की ओर से उस क्षेत्र में विदेशियों को स्टाल दिए जाएंगे, जहां वाटर और फायर प्रूफ हट्स होंगी।
धीरे-धीरे सभी हट्स को स्थायी किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि हट्स के साथ फूड कोर्ट को भी फायर व वाटर प्रूफ किया जाए।
-राजेश जून, नोडल अधिकारी, सूरजकुंड मेला।
Source : http://www.jagran.com/haryana/faridabad-faridabad-surajkund-17035084.html

Wednesday 13 September 2017

गड्ढा दिखे तो करें शिकायत 9899105591



फरीदाबाद : बरसात के बाद से  फरीदाबाद की हर सड़क टूटी हुई है , जिसके कारण सड़क पर २ से ३ फ़ीट के गढ़े हो गए हैं / नगर निगम को इन गढ़ो को भरने के इंतजाम करने चाहिए ,ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाये / अभी कल एक मामला सामने आया है , हार्डवेयर चौक के पास रोड पर गड्ढे की वजह से सोमवार रात एक युवक के बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एक राहगीर ने बीके हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे, जिसके बाद उसे फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत चिंता जनक बनी हुई है । हादसे की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है ।

गड्ढा दिखे तो करें शिकायत ( Sector 22 -23 )
इस इलाके में गड्ढों को भरवाने का जिम्मा नगर निगम के ईएक्सईएन रमन शर्मा का है। अगर इस इलाके में कहीं ऐसे गड्ढे हैं तो लोग ईएक्सईएन रमन शर्मा को फोन कर इसकी शिकायत कर सकते हैं। उनका मोबाइल फोन नंबर 9899105591 है।

Tuesday 12 September 2017

फरीदाबाद बाईपास रोड - की अनोखी खूबियां !





फरीदाबाद: वैसे तो फरीदाबाद की अधिकतर सड़कों पर कई तरह की समस्याएं हैं लेकिन फरीदाबाद बाईपास रोड की बात ही अनोखी है। सोशल मीडिया पर इस बाईपास को लेकर एक पोस्ट वाइरल हो रही है जिसे पढ़ लोग हंस भी रहे हैं और इस पोस्ट में लिखी बातों को सच भी बता रहे हैं। पढ़ें वाइरल पोस्ट
फरिदाबाद की लाइफ लाइन बाईपास रोड की विशेषता
1-अवेध कब्जे औऱ अवेध जलशोधन के लिए उत्तम रोड
2-कूड़ा और गोबर डालने के लिए उपयुक्त
3-हमारे देश की पूजनीय गौमाता की आरामगाह
4-गाड़ियों के टेस्ट ड्राइव सस्पेंशन चेक करने के लिए विशेष गड्डो की उपलब्धता
5-झुग्गियों खोके डालने के लिए रिजर्व
6 -चोर लुटेरों के लिए अंधेरे की व्यवस्था
7-अनैतिक कार्यो के लिए भी काफी पॉइंट उपलब्ध हैं
8 -अस्पतालों और पुलिस की कमाई की तरफ भी ध्यान दिया गया है, अवेध कट,अदभुत पुल इसमें सहयोग कर रहे हैं
9-दारू के ठेके अहाते हमारे फरिदाबाद की शान बायपास रोड पर 4 चांद लगा रहे हैं
नोट-इन विशेषताओं की वजह से ही N H-2 पर चहल पहल है, जिस दिन ये चीजें बायपास से समाप्त हो जाएंगी,उस दिन नेशनल हाईवे एकदम खाली सा नज़र आएगा,
इसके लिए हम अपने प्रसासन के धन्यवादी हैं।

Wednesday 6 September 2017

अंधकार मैं फरीदाबाद - अधिकांश जगहों पर नहीं जलती स्ट्रीट लाइटें



फरीदाबाद: नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की दशा ठीक नहीं है। कॉलोनियों की बात करें या फिर सेक्टर एरिया ही, अधिकांश जगह स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं किया जाता।
नगर निगम की ओर से स्ट्रीट की मरम्मत का कार्य एक निजी एजेंसी को दिया गया है, मगर इसकी लगातार शिकायतें आ रही हैं। महापौर सुमन बाला ने भी माना कि निजी एजेंसी की शिकायतें आ रही 
हैं।
बता दें कि नगर निगम के अनुसार करीब स्ट्रीट लाइटों के 20 हजार प्वाइंट बने हैं। स्ट्रीट लाइटों की बेहतर व्यवस्था के लिए सभी वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का ठेका अलग-अलग निजी एजेंसियों को दिया गया है। शिकायत है कि एजेंसियों का कार्य ठीक नहीं है।
एनआइटी जवाहर कॉलोनी, खंड बी, गली नंबर 24 निवासी विनोद गोयल तथा रामनिवास ने बताया कि उनकी गली में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। कई बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे ही सेक्टर आठ की स्थिति भी खराब है। लोग इस बात से खफा हैं कि निगम अधिकारी भी नहीं सुनते। महापौर सुमन बाला ने बताया कि इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।
स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायतें आई हैं। मेरा प्रयास है कि जल्द समस्या का समाधान हो। निजी एजेंसी को सख्ती से आदेश दिए गए हैं कि शिकायत आते ही दूर की जानी चाहिए।
-एसएस ¨सगला, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम(इलेक्ट्रिकल)